प्राचीन भारतीय समाज में तुलसी को पवित्र मानते हुए सुबह शाम जल चढ़ाने के साथ ही दीपक जलाकर पूजन की परम्परा रही है। तुलसी सांस की बीमारी मुंह के रोगों बुखार दमा फेफड़ों की बीमारी हृदय रोग तथा तनाव से छुटकारा पाने में रामबाण साबित होती है। तुलसी शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में वायरल संक्रमण बालों तथा त्वचा के रोगों में भी कारगर उपाय है। पंतजलि आयुर्वेद हरिद्वार के आचार्य बालकृष्ण के अनुसार तुलसी अनेक असाध्य तथा जीवन शैली से जुड़े रोगों का अचूक इलाज है। उन्होंने कहा कि कई असाध्य रोगों में तुलसी के प्रयोग से सस्ता तथा