गर्मी में अनहेल्दी कोल्ड ड्रिंक को छोड़कर घर पर मिनटों में बनी छाछ की इन 5 रेसिपियों को ट्राई कीजिए। ये आपको गर्मी में रिफ्रेश रखने के साथ-साथ पेट को शांत रखकर एनर्जी से भरपूर रखती है। एक ही तरह की छाछ पीकर अगर बोर हो गए हैं तो इन अलग-अलग छाछ या छास की रेसिपियों को देखने के लिए अगले स्लाइडों पर क्लिक करें।