आज के दिन दुनियाभर में ''विश्व विकलांगता दिवस'' (World Disability Day 2019) मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है दिव्यांगों लोगों के प्रति लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव लाना। ऐसे लोगों को प्यार, सम्मान देने के साथ ही, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराना भी इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है। वर्ष 1992 से ही पूरे विश्व में ''वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे'' मनाया जा रहा है। घर में यदि दिव्यांग बच्चे (Disabled children) हों, तो उन्हें और भी ज्यादा प्यार और अपनापन की जरूरत होती है। शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग (children with disabilities) बच्चों के पालन