शादीशुदा जिंदगी की गाड़ी पटरी पर सही ढंग से चलती रहे इसके लिए आपसी प्यार समझ तालमेल के साथ ही एक-दूसरे की इज्जत और भावनाओं की चिंता और कद्र करने की जरूरत होती है (Tips for happy married life)। जो लोग इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हैं अक्सर उनकी शादी की गाड़ी पटरी से डगमगा कर नीचे उतर जाती है। इससे जिंदगी में दुख क्लेश मनमुटाव गुस्सा तनाव ही शामिल होता है। परफेक्ट रिलेशनशिप की चाहत है तो शादी के रिश्ते को आपसी समझ के साथ संभालना सीखें। रिश्तों में प्यार और विश्वास दो अहम कड़ियों को हमेशा बनाए रखने