दीपावली (Diwali 2019) में सबसे ज्यादा समस्याएं अस्थमा और हृदय के मरीजों को होता है। पटाखों के हानिकारक धुएं से अस्थमा के मरीजों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अब दिवाली में किसी को पटाखे जलाने से मना भी नहीं किया जा सकता है तो बेहतर है कि आप अपना ख्याल और खुद की सुरक्षा के प्रति खुद ही अलर्ट रहें। खुशियों के इस त्योहार में कोई बाधा ना आए इसके लिए अपनी सेहत को नजरअंदाज (asthma tips on diwali) भूलकर भी ना करें। दिवाली के दिन अस्थमा और दिल के मरीजों को क्या-क्या सावधानी (asthma tips