दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 करोड़ पार कर चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 28 लाख से भी ज्यादा है हालांकि अधिकांश लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। मगर कोविड के नए साउथ अफ्रीकन स्‍ट्रेन के सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। जिसके मद्देनजर दुनियाभर के देश सावधानी बरत रहे हैं। इसी क्रम में सऊदी अरब के मक्का जाने वाले हज यात्रियों के लिए वहां की सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। हज यात्रा पर मक्का जाने वालों के लिए नई गाइडलाइन क्या है?