भारत के शहरी क्षेत्रों में वायु की खराब गुणवत्ता से सभी लोग भलीभांति वाकिफ हैं कहा जाता है कि एक दिन में हम जो सांस लेते हैं वह 6.5 सिगरेट पीने के बराबर है। ऐसे में जब हम खेल गतिविधि में सक्रिय होते हैं तो और तेजी से सांस लेते हैं अधिक मात्रा में प्रदूषित हवा शरीर के अंदर लेते हैं। इसे देखते हुए निर्वाना बीइंग ने खेल गतिविधि से जुड़े बच्चों और वयस्कों के लिए 'आईडीमास्क 2' लॉन्च किया। ये है कीमत मास्क की कीमत तीन हजार रुपये हैं और फिल्टर सेट (4 फिल्टर के साथ) के साथ