न्‍यू ईयर की मस्‍ती और पार्टी की थकान अगले दिन पैरों में दर्द के रूप में महसूस होती है। असल में पार्टी में मस्‍ती करते हुए हमें यह अंदाजा ही नहीं रहता है कि हम एक साथ पैरों के साथ कितना अधिक वर्कआउट कर जाते हैं। अगर आपके पैर भी हैं थकान से बेहाल तो इन घरेलू उपायों से पाएं थकान से निजात। यह भी पढ़ें - मूड अच्‍छा कर देगी डार्क चॉकलेट खाइए और खिलाइए हॉट एंड कोल्‍ड वॉटर थेरेपी हॉट एंड कोल्‍ड वॉटर थेरेपी पैर में दर्द के इलाज के लिए एक कारगर तरीका है। हॉट वॉटर ट्रीटमेंट