• हिंदी

सावधान! ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पुरुषों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे होता है इलाज

सावधान! ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पुरुषों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे होता है इलाज
सावधान! ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पुरुषों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे होता है इलाज

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा महिलाओं को ज्यादा होता है, लेकिन ये सोच लेना कि सिर्फ महिलाओं को ही स्तन कैंसर (Breast Cancer) हो सकता है ये गलत है। पुरुषों में भी यह खतरनाक बीमारी हो सकती है। हालांकि, पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होने की संभावना होती है। ब्रेस्ट कैंसर 400 पुरुषों में से सिर्फ एक को होने की संभावना होती है। ब्रेस्ट कैंसर 50 वर्ष की उम्र के बाद इसके होने की संभावना सबसे अधिक रहती है।

Written by Kishori Mishra |Updated : April 14, 2020 3:49 PM IST

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा महिलाओं को ज्यादा होता है, लेकिन ये सोच लेना कि सिर्फ महिलाओं को ही स्तन कैंसर (Breast Cancer) हो सकता है ये गलत है। पुरुषों में भी यह खतरनाक बीमारी हो सकती है। हालांकि, पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होने की संभावना होती है। ब्रेस्ट कैंसर 400 पुरुषों में से सिर्फ एक को होने की संभावना होती है। ब्रेस्ट कैंसर 50 वर्ष की उम्र के बाद इसके होने की संभावना सबसे अधिक रहती है।

अमेरिकी रिसर्च के मुताबिक,  अश्वेत पुरुषों में  ब्रेस्ट कैंसर की संभावना प्रत्येक 100,000 पुरुषों में से 2.7 की होती है। वहीं,  श्वेत पुरुषों में हर 100,000 व्यक्ति में से 1.9 लोगों को होने की संभावना होती है। इस शोध के अनुसार, अश्वेत पुरुषों में आमतौर पर ठीक होने की संभावना काफी कम होती है। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार पुरुषों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही के कारण भी उनमें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हो जाता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि पुरुष भी अपने ब्रेस्ट और शारीरिक जांच नियमित रूप से कराते रहें।

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  • पुरुषों के ब्रेस्ट पर पपड़ी जम जाना।
  • ब्रेस्ट के आकार में बदलाव और दर्द होना
  • तरल पदार्थ का निकलना, जो महिलाओं में भी देखा जाता है।
  • निप्पल का बड़ा, सिकुड़ना या लाल होना।
  • निप्पल का अंदर की तरफ मुड़ जाना।
  • ब्रेस्ट में किसी तरह का घाव होना।
  • आर्मपिट और ब्रेस्ट के आसपास सूजन होना।

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होने के कारक

अधिक शराब के सेवन से ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा मोटापा, टेस्टीक्यूलर डिसऑर्डर, जेनेटिक फैक्टर,  हार्मोनल इम्बैलेंस,  खराब वातावरण, अनहेल्दी खाने की आदत इत्यादि कारणों से पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

Also Read

More News

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज (Treatment of breast cancer)

सर्जरी

सर्जरी के जरिए ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अधिकतर डॉक्टर्स द्वारा किया जाता है। सर्जरी में ट्यूमर और स्तन के आसपास के ऊतकों को बाहर निकाला जाता है। इस प्रक्रियाओं के जरिए स्तन ऊतक यानि मास्टेक्टॉमी को हटाया जाता है। सर्जन, सर्जरी द्वारा आपके स्तन के निप्पल और अरोला जैसी चीजों को निकाल देता है।

रेडिएशन थेरेपी

आज के दौर में कई बीमारियों के लिए रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के रोगियों के इलाज में भी रेडिएशन थेरेपी का इलाज किया जाता है। इस थेरेपी में कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए उच्च-ऊर्जा बीम का इस्तेमाल किया जाता है। रेडिएशन थेरेपी में एक्स-रे और प्रोटॉन की किरणों का उपयोग किया जाता है। रेडिएशन थेरेपी के जरिए पुरुष की छाती की मांसपेशियों या उसके आस-पास में किसी भी शेष कैंसर कोशिकाओं को खत्म किया जाता है। इस थेरेपी का इस्तेमाल सर्जरी के बाद भी कई बार किया जाता है।

हार्मोन थेरेपी

ब्रेस्ट कैंसर में अधिकांश पुरुषों को स्तन वाले भाग में ट्यूमर बनता है, जो शरीर के हार्मोन बढ़ने पर निर्भर करता है। अगर मरीज कैंसर हार्मोन-संवेदनशील है, तो डॉक्टर्स हार्मोन थेरेपी द्वारा इसका इलाज आसानी से कर सकते हैं।

कीमोथेरपी

अधिकतर कैंसर रोगियों का इलाज कीमोथेरेपी के जरिए किया जाता है। कीमोथेरेपी में कैंसर कोशिकाओं को मारने की दवा दी जाती है। इन कोशिकाओं को मारने के लिए मरीज के बांह की नसों में दवाईयां डाली जाती हैं।

Joint Pain During Pregnancy : प्रेग्नेंसी में होने वाले जोड़ों में दर्द को दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय

Covid-19 and Sleep : कोविड-19 से बढ़ते तनाव के कारण नहीं आती नींद? सुकून से सोने के लिए करें ये योगासन

Covid-19 Face Mask : कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क से जुड़े डूज एंड डोंट्स

Back Pain Cure : घर से काम करने में बढ़ रहा है कमर दर्द, ये अचूक उपाय दिलाएंगी दर्द से राहत