अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी बड़ी बेटी निशा से वादा किया है कि वह हर बुराई से उनकी रक्षा करेंगी। सनी ने पिछले साल एक अनाथालय से निशा को गोद लिया था।
सनी ने निशा के बारे में शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मैं अपने दिल, आत्मा और शरीर के हर एक कतरे से तुम्हें वादा करती हूं कि तुम्हें इस दुनिया की हर बुरी चीज से बचाऊंगी। यहां तक कि तुम्हारी हिफाजत के लिए अपनी जान तक दे दूंगी।"
सनी ने कहा, "बच्चों को बुरे लोगों से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। अपने बच्चे की हर कीमत पर रक्षा करें।"
I promise with every ounce of my heart,soul&body 2protect u from everything&everyone who is evil in this world.Even if that means giving my life for ur safety.children should feel safe against evil hurtful people.Let's hold our children a little closer to us!Protect at all costs! pic.twitter.com/d9xijmD6kF
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 14, 2018
सनी और उनके पति डेनियल वेबर के दो जुड़वां बच्चे अशर और नोआ भी हैं, जिनका इसी साल सरोगेसी के जरिए जन्म हुआ था।
सनी का यह ट्वीट ऐसे मौके पर आया है, जब पूरा देश जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद गुस्से में है।
स्रोत:IANS Hindi.
चित्रस्रोत: File Photo.
Follow us on