दिवाली मौका है खुशियों सेलिब्रेशन और दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलने का। सेलिब्रेशन में न डायट की कोई खबर रहती है और न ही समय का पता चलता है। ऐसे में कई बार हम खुद के प्रति इतने लापरवाह हो जाते हैं। अगर किसी तरह की बीमारी से पीडि़त हैं तब तो यह लापरवाही और भी ज्यादा भारी पड़ सकती है। अगर आप डायबिटीज से पीडि़त हैं और करना चाहते हैं दिवाली सेलिब्रेट तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो - अतिरिक्त सतर्क रहें डायबिटीज या मधुमेह से पीड़ित लोगों को दिवाली के दौरान अपने आहार के बारे में अतिरिक्त