पेट की समस्याएं(stomach problem) हमारे गलत खान-पान और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ बातों की वजह से होती हैं। ये समस्याएं बहुत कम समय में उत्पन्न होती हैं और अपना असर दिखाने लगती हैं। एसिडिटीगैस पेट फूलना आदि देखने-सुनने में भले ही छोटी-मोटी परेशानियां लगती हों लेकिन इनके चलते आपको अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी होती है। साथ ही ये कॉन्स्टिपेशन जो़ड़ों में दर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं को भी ट्रिगर करती हैं। (stomach problem consequences ) यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट पीएंगे बहुत ज़्यादा नींबू पानी तो होगी हार्टबर्न की शिकायत। सौंफ-जीरा और मिश्री से दूर करें