अभी तक इस बात पर संशय बना हुआ था कि क्‍या जेंडर ट्रांसफोर्मेशन करवाने के बाद प्रजनन की संभावना (Sperm Reproduction) उसी तरह बनी रहेगी। तो इस पर अमेरिका में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें उम्‍मीद बढ़ गई है। इसमें यह देखा गया है कि ट्रांसजेंडर महिला में स्‍पर्म अर्थात प्रजनन के लिए जरूरी शुक्राणुओं का उत्‍पादन (Sperm Reproduction) संभव हो सका है। क्‍या है ताजा मामला अमेरिका की एक बाल रोग पत्रिका में प्रकाशित अध्‍ययन में कहा गया है कि एक ट्रांसजेंडर महिला जिसने प्‍यूबर्टी के बाद जेंडर अफर्मिंग दवाओं के प्रयोग के बाद उनमें शुक्राणुओं का उत्‍पादन (Sperm