Chiranjeevi Tests Positive for Covid-19: लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता और राजनेता के. चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus ) से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने महज दो दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। शनिवार को चिरंजीवी ने साथी अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के साथ राव से मुलाकात की और तीनों को टेलीविजन समाचारों में बिना मास्क के देखा गया। चिरंजीवी ने कहा एक प्रोटोकॉल के रूप में 'आचार्य' फिल्म की शूटिंग को फिर से शुरू करने से पहले कोविड-19 टेस्ट कराया (Chiranjeevi Tests Positive for Covid-19) और दुर्भाग्य से जांच में पॉजिटिव निकला हूं।