वैज्ञानिकों ने एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन विकसित किया है जो एट्रियल फाइब्रिलेशन की जांच करने में मदद कर सकता है। एट्रियल फाइब्रिलेशन दिल की धड़कन का सबसे आम विकार है। इस विकार की वजह से दिल की धड़कन अनियमित हो जाती है और अक्सर बढ़ जाती है जिससे आम तौर पर रक्त प्रवाह कम हो जाता है। सभी तरह के स्ट्रोक के होने के पीछे 20-30 फीसदी यही वजह होती है। यह समय पूर्व मौत का जोखिम बढ़ा देता है। नया एेप दिल की धड़कन सांस फूंलने थकान आदि लक्षणों का इस्तेमाल कर दिल की धड़कन को मापता है। इसका