किसी न किसी काम से एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए एक नियमित स्किन केयर रूटीन (Travelling skin care tips) को अपनाना आसान नहीं रहता। अक्सर सफर में रहने के दौरान चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है लेकिन स्किन केयर उत्पादों को हमेशा अपने साथ कैरी करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में त्वचा का पर्याप्त रख-रखाव नहीं हो पाता है। हालांकि अब कियल के स्किन और हेयर केयर उत्पादों के साथ इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। कियल अब अपने उत्पादों का मिनी या स्मॉल पैक लेकर आया है जिन्हें