सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने उत्तर प्रदेश की एक 35 वर्षीय महिला की मूत्र वाहिनी से सबसे बड़ा यूरेटिक स्टोन निकाला। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि स्टोन 22 सेमी लंबा था और इसका वजन 60 ग्राम था। बयान में कहा गया है कि इसकी लंबाई लगभग मूत्र वाहिनी के बराबर थी। मूत्रवाहिनी मूत्राशय से गुर्दे तक जाने वाली नली होती है। मूत्र वाहिनी की सामान्य लंबाई करीब 25 सेमी होती है। एक बयान में कहा गया है शहर के चिकित्सकों द्वारा रोबोट का इस्तेमाल कर