श्रद्धा कपूर आजकल अपनी फिल्म साहो को लेकर चर्चा में हैं. जल्द ही बागी 3 में भी श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. हाल की में उन्होंने पिंकविला को दिये एक इंटरव्यू में खुद को एंग्जाइटी का शिकार बताया है. उन्होंने कहा कि '' मुझे नहीं पता था कि एंग्जाइटी क्या होती है और न ही लंबे समय तक इसके बारे में पता चला. आशिकी 2 के बाद से मेरे शरीर में एंग्जाइटी के लक्षण दिखाई देने लगे थे. शरीर में अजीब सा दर्द रहता जिसका कारण किसी भी टेस्ट में पता नहीं चला पा रहा था. कई टेस्ट कराने के