Shortness of Breath: नोवेल कोरोनोवायरस (Novel coronavirus) ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल रखा है। हम में से अधिकतर लोग आज अपनी सेहत को लेकर इतने सतर्क और अतिसावधान (hyperaware) हो गए हैं कि शरीर में जरा सी भी कोई समस्या होती नहीं कि सोच बैठते हैं कि ये कोरोनावायरस के लक्षण (Coronavirus symptoms) तो नहीं। आजकल कोरोना संक्रमण (Corona infection) के डर के कारण हर दिन शरीर का तापमान मांपना रेस्पिरेटरी सेहत (Respiratory Health) पर नजर रखना कॉमन हो गया है। बुखार (Fever) और सूखी खांसी (Dry Cough) के अलावा सांस की तकलीफ (Shortness of breath) भी कोविड-19