सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि बच्चों को अपने मन की आवाज सुननी चाहिए और अपने सपनों पर भरोसा रखना चाहिए। शाहरुख के तीन बच्चे आर्यन सुहाना और अबराम हैं। अबराम रविवार को पांच चाल के हो गए। इस मौके पर शाहरुख (52) ने अपने सबसे छोटे बेटे की तस्वीर साझा की जिन्हें वह अपना 'सनशाइन' कहते हैं। My sunshine turns 5 yrs today but he thinks he is 9! Please don’t tell him otherwise if u meet him. Children should hear their own music sing their own songs & believe in their own lil dreams...& yeah hug