दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को तस्करी कर लाई गईं 18-30 आयुवर्ग की 18 महिलाओं को मुक्त कराया। उनमें से ज्यादातर महिलाएं नेपाल की रहने वाली हैं। इन महिलाओं के प्रत्यर्पण के लिए नेपाल दूतावास से संपर्क किया जा रहा है। आयोग ने एक बयान में कहा कि 23 जुलाई को दर्ज किए गए एक मामले में कुछ लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए नेपाल से खाड़ी देशों में बेचने के लिए दिल्ली लाने का उल्लेख होने के बाद आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से वाराणसी में एक अभियान चलाया गया था। एक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश