प्यार भरा संबंध स्थापित करने के पहले संभोग पूर्व क्रीड़ा (foreplay) की भूमिका अहम् होती है। क्योंकि हमसफर को संभोग के चरम अवस्था में लाने के लिए यह क्रीड़ा ज़रूरी होता है। इसके द्वारा ही आप दोनों के बीच शारीरिक मिलन का संबंध मधुर बन पाएगा नहीं तो मिलन नीरस हो जाएगा। इस क्रीड़ा का कोई निर्धारित समय नहीं होता है सिर्फ धैर्य की ज़रूरत होती है। जब तक कि आपका हमसफर शारीरिक और मानसिक रूप से इस मिलन के लिए तैयार न हो जाय। आप अपने हमसफर के साथ प्यार भरी बातों के साथ इस क्रीड़ा की शुरूआत कर