आदि युग से यहाँ तक कि कामसूत्र में भी सेक्स जीवन को बेहतर बनाने के लिए शहद के बारे में कहा गया है। शहद न सिर्फ काम (libido) की इच्छा को बढ़ाता है वरन् धैर्य और शक्ति को भी बढ़ाता है। शहद साधारणतः कामोत्तेजक फूलों से संग्रह किया जाता है जैसे चमेली और ऑर्किड आदि। यही कामोत्तेजना शहद की मधुरता और भी बढ़ा देता है। इसी लिए शहद के साथ हनीमून शब्द की मधुरता का संबंध बनता है। प्राचीन युग में नवविवाहित शहद पीकर अपने विवाह के जीवन की शुरूआत करते थे क्योंकि शहद में बोरोन नाम का एक मिनरल