शोधकर्ताओं ने 16 भारतीय राज्यों के जलदायी स्तर के भूजल में बड़े पैमाने पर यूरेनियम पाया है। निष्कर्षों में पता चला है कि यूरेनियम का मुख्य स्रोत प्राकृतिक है लेकिन भूजल स्तर में गिरावट कृषि सिंचाई के लिए भूजल के अत्यधिक दोहन तथा और नाइट्रेट प्रदूषण जैसे मानव कारक समस्या को बढ़ा सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक कई अध्ययनों में पेयजल में यूरेनियम के कारण गुर्दे की गंभीर बीमारी हो सकती है। अमेरिका के ड्यूक विश्वविद्यालय से संबद्ध अध्ययन के सह लेखक अवनर वेनगोष ने कहा राजस्थान में हमने सभी जल कूपों के लगभग एक-तिहाई में परीक्षण किया जिनमें विश्व