प्राइमरी स्कूल के बच्चों के ज्ञान को अधिक निखारने या संवारने के लिए प्राइमरी प्लस मीडिया जर्नल ने टीच प्राइमरी के साथ समझौता किया है। साथ ही अपनी मैगजीन टीच प्राइमरी (भारतीय संस्करण) के संपादक की कमान पूजा बेदी को सौंपी है। 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली पूजा बेदी बतौर मां टीवी शो होस्ट लेखिका और अभिनेत्री के तौर पर जानी मानी शख्सियत हैं। इस मौके पर पूजा बेदी ने कहा 21 शताब्दी के अनपढ़ वह नहीं हैं जो लिख या पढ़ नहीं सकते बल्कि वह हैं जो कुछ सीखना नहीं चाहते अपनी पुरानी सीखी गई