हर तरह के फ्लू से निपटने के लिए भविष्य में अब एक ही टीका काफी होगा क्योंकि वैज्ञानिकों ने इंफ्लूएंजा के ऐसे टीके की पहचान की है जो लगभग हर प्रकार के फ्लू वायरस से रक्षा करने में सक्षम हो सकता है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने चूहों पर शोध किया। शोध में उन्होंने पाया कि एक ही टीके ने कई फ्लू विषाणुओं के संक्रमण से चूहे का बचाव किया। यह शोध पत्रिका ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित किया गया। इस शोध के अनुसार यह टीका हेमागग्लूटीनिन स्टॉक नाम के फ्लू के विषाणुओं के प्रति कड़ी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया देता है। यह