Russia Corona Vaccine Update: रूस (Russia) में कोविड-19 के खिलाफ 'एपिवैककोरोना' वैक्सीन (EpiVacCorona Vaccine) के पोस्ट रजिस्ट्रेशन ट्रायल शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपभोक्ता संरक्षण और कल्याण मामलों के रूसी संघीय सेवा के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रूस अगस्त में एक कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को नियामक मंजूरी देने वाला पहला देश बना था जब 'स्पुतनिक-वी' वैक्सीन (Sputnik-V vaccine) को आधिकारिक तौर पर बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) के साथ पंजीकृत किया गया था। अब 'एपिवैककोरोना' वैक्सीन विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने वाली दूसरी रूसी वैक्सीन (Russia Corona Vaccine Update in