• हिंदी

RSS प्रमुख मोहन भागवत भी हुए कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों कोविड के 1,45,384  नए मामले आए सामने

RSS प्रमुख मोहन भागवत भी हुए कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों कोविड के 1,45,384  नए मामले आए सामने
RSS प्रमुख मोहन भागवत के भी कोरोनवायरस से संक्रमित होने की सूचना दी गई है।

Covid Latest Update:पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ ग्रोथ देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों ने कोरोना संक्रमण का इस साल का सबसे ज्यादा आंकड़ा दर्ज किया है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के भी कोरोनवायरस से संक्रमित होने की सूचना दी गई है।

Written by Atul Modi |Updated : April 12, 2021 5:41 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) भी कोरोनवायरस से संक्रमित पाए गए हैं, हाल ही में उन्‍होंने हरिद्वार कुंभ में गंगा स्‍नान किया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्‍हें शुक्रवार को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस खबर की जानकारी आरएसएस ने ट्वीट के माध्‍यम से दी है। जिसमें लिखा गया है कि, मोहन जी भागवत कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं और उन्हें सामान्य जांच के लिए और एहतियात के तौर पर नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि 70 वर्षीय भागवत पहले ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मामले

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोविड के 1,45,384  नए मामले सामने आए हैं, जोकि इस साल के सबसे बड़े आंकड़े हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926  हो गई है। 780 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 1,68,436 का आंकड़ा छू लिया है। देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो अभी भी कुल 10,46,631 लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं। जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,19,90,879 है, इन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है।

Also Read

More News

11,73,219 लोगों की हुई जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

वैक्‍सीनेशन ड्राइव में आई तेजी

देश में कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।