एचसीएल टेक्नॉलोजी की वाइस चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni nadar malhotra) का कहना है कि पर्यावरण के गिरते स्तर (Environment level) का सीधा प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air quality level in delhi) है। मल्होत्रा 930 करोड़ डॉलर के संगठन का हिस्सा होने के साथ ही द हेबिटेस्ट ट्रस्ट की संस्थापक और ट्रस्टी भी हैं। उन्होंने (Roshni nadar) कहा हमें तत्काल हमारे बचे हुए जंगलों और हरे आवरण वाले वेटलैंड को बचाने की जरूरत है क्योंकि यही हमारे हवा को सांस लेने लायक बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा 130 करोड़ लोगों