Covid-19 Testing in Hindi: शोधकतार्ओं को अपने किए एक हालिया शोध में इस तथ्य का पता चला है कि कोविड-19 (Covid-19) के निरंतर किफायती परीक्षणों के माध्यम से कुछ ही हफ्तों में वायरस (Coronavirus) को काबू में लाया जा सकता है। रिसर्चरों ने दावा किया है कि भले ही ये परीक्षण गोल्ड स्टैनडर्ड नैदानिक परीक्षणों की तुलना में कम संवेदशनशील हों लेकिन इनका कराया जाना जरूरी है। अमेरिका में कोलारडो विश्वविद्यालय से शोध के मुख्य लेखक डेनियल लार्मर ने कहा शोध में सामने आए निष्कर्षों के मुताबिक बात जब लोगों के स्वास्थ्य की आती है तो ऐसे कम संवेदनशील परीक्षणों