अगर आपको बुखार है तो आप पेरासिटामॉल लेते है। अगर आपका बदन दर्द हो रहा है आप पेनकिलर लेते है। मगर खांसी सर्दी और गले की खराश है एन्टिबायोटीक्स लेना गलत है। सिर्फ बड़े-बुजुर्ग ही नहीं माता-पिता अपने बच्चों को भी बुखार और कुछ आम बीमारी होगी जैसे खांसी और बुखार है तो एन्टीबायोटीक्स ही देते है। मगर वो ये जानते नहीं की बच्चों को होने वाले इंफेक्शन के लिये एन्टीबायोटीक्स नहीं लेना चाहिये। वायरल इंफेक्शन के लिये एन्टीबायोटीक्स का इस्तेमाल नही करना चाहिये। जानिये क्यों नही करना चाहिये एन्टीबायोटीक्स का इस्तेमाल: #1 एन्टीबायोटीक्स दवाइयां है जो बैक्टेरीया से होने