बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें दमा रोग है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर एक विज्ञापन की शूटिंग को ट्वीट किया जिसमें उन्हें इस पर बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे दमा भी उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सका। ये भी पढ़ेंः साइनस का समय पर करा ले इलाज नहीं तो हो सकते हैं अस्थमा के शिकार। Those who know me well know that I'm an asthmatic. I mean, what’s to hide? I knew that I had to control my asthma