गर्भवती महिलाओं एवं शिशु टीकाकरण में हरियाणा ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीते वर्षो में हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में लाखों गर्भवती महिलाएं व शिशुओं का टीकाकरण नहीं हो सका था. मिशन इंद्रधनुष के जरिए ऐसी महिलाओं व शिशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को मिशन इंद्रधनुष के अंर्तगत हरियाणा के लिए 71.72 करोड़ रुपये जारी किए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक केंद्र द्वारा जारी किए गए 71.72 करोड़ रुपये हरियाणा को बतौर प्रोत्साहन राशि या प्राइज मनी के तौर पर दिए