प्योर लॉजिक लैब्स ने भारत में पहली बार मोटोराइज्ड प्राणा एयर मोशन मास्क लांच किया है जिसकी कीमत 3490 रुपये है। कंपनी ने बताया कि उच्चतम तकनीक से बना यह मास्क हर स्तर के वायु प्रदूषण से बचाता है। इसका मटेरियल ऐसा है कि जो किसी भी सिर नाक या चेहरे पर आसानी से फिट हो जाता है जिससे किसी भी कोने से बाहर की हवा आने की संभावना ही खत्म हो जाती है। साफ हवा है मौलिक अधिकार प्योरलॉजिक लैब्स के निदेशक रोहित बंसल ने कहा हमारा मानना है कि ताजा और साफ हवा हर किसी का मौलिक