• हिंदी

पीएम मोदी देश में कोविड परिस्थितियों पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार को करेंगे वर्चुअल मीटिंग

पीएम मोदी देश में कोविड परिस्थितियों पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार को करेंगे वर्चुअल मीटिंग
पीएम मोदी देश में कोविड परिस्थितियों पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार को करेंगे वर्चुअल मीटिंग।

PM Modi on Covid-19: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री राज्यों में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के रोलआउट पर भी चर्चा करेंगे।

Written by Anshumala |Updated : November 23, 2020 12:43 PM IST

PM Modi on Covid-19: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों (Coronavirus in India) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। सूत्रों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री राज्यों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कार्यक्रम के रोलआउट पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे कई राज्यों के सीएम से वर्चुअल मीटिंग

पीएम मोदी (PM Modi on Covid-19) हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।इस वर्चुअल बैठक के बाद प्रधानमंत्री सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन वितरण रोल आउट (Vaccine Delivery Roll Out) पर भी चर्चा करने वाले हैं।

सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीन वितरण प्रणाली कर रही तैयार

देश में संक्रमण के मामले 90 लाख से अधिक हो गए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीन वितरण प्रणाली तैयार कर रही है। भारत में सोमवार को और 44,000 नए कोविड-19 (Coronavirus) मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमण के कुल आंकड़े 91,39,866 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में घातक वायरस के कारण और 511 मौतें हुईं हैं, जिनके साथ मौतों के कुल आंकड़े 1,33,738 हो गई है।

Also Read

More News

देश में लगातार 16वें दिन एक दिन में 50,000से कम मामले हुए दर्ज

भारत में सक्रिय मामले 4,43,486 हो गए हैं, वहीं अब तक कुल 85,62,641 लोग वायरस (Coronavirus cases in India) से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 41,024 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं लगातार 16वें दिन भारत में एक दिन में 50,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। आखिरी बार 7 नवंबर को एक दिन में दर्ज किए जाने वाले दैनिक मामले 50,000 की सीमा को पार कर गए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 93.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.46 फीसदी है। महाराष्ट्र 82,521 सक्रिय मामलों और अब तक 46,623 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में 16,51,064 लोग रिकवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी (Delhi corona cases) में भी वृद्धि देखी जा रही है, रविवार को यहां 6,746 नए मामले और 121 मौतें दर्ज की गईं।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी, कहा कोविड-19 की दूसरी लहर हो सकती है ‘सुनामी’