प्लास्टिक (Plastic Pollution Hazards) खासकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) के इस्तेमाल के परिणाम कितने गम्भीर हो सकते हैं इसका उदाहरण इसी बात से दिया जा सकता है कि हाल ही में एक गाय के पेट में 52 किलो प्लास्टिक कचरा पाया गया। इसके अलावा सिरिंज सिक्के जैसी चीज़ें पायी गयीं। (Plastic Pollution Hazards) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने कहा कि मद्रास वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टरों ने छह साल की गाय के पेट से 52 किलो प्लास्टिक कचरा सिरिंज की सुई नाखून सिक्के और भोजन को पैक करने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली एल्युमिनियम फ्वॉइल को हटाया है।