केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वे पोषण अभियान योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए पोषण पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
एक बयान में कहा गया, "डब्ल्यूसीडी, राष्ट्रीय पोषण संस्थान की मदद से पोषण पर एक ऑनलाइन कोर्स विकसित करने की प्रक्रिया में है। इन कोर्सों को स्वतंत्र रूप से मंत्रालय व राष्ट्रीय पोषण संस्थान पोर्टल द्वारा चलाए जाने की योजना है।"
मैंने विज्ञान भवन में 'पौष्टिकता की चुनौतियां' विषय पर आयोजित नेशनल कॉउन्सिल की दूसरी बैठक में हिस्सा लिया। जिसमे मैंने कहा कि भारत में कमजोर व कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको नियमित पोष्टिक भोजन देने के साथ-साथ उनकी निगरानी करनी होगी,तभी देश की वर्तमान व भावी पीढ़ी स्वस्थ होगी। pic.twitter.com/xB1n34yqPJ
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) July 24, 2018
केंद्रीय डब्ल्यूसीडी मंत्री मेनका गांधी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कोर्स के तीन माड्यूल प्रस्तुत किए गए और सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह मनाने का निर्णय लिया गया।
India can't afford to have generations of #stunted children. States should prioritize identification of beneficiaries, regular monitoring & efficient distribution of supplementary nutrition: Union Minister @Manekagandhibjp, at 2nd Meeting of National Council of #PoshanAbhiyaanpic.twitter.com/FFZ1VIzS1W — NITI Aayog (@NITIAayog) July 24, 2018
इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों में जन्म के समय वजन के कम होने, एनीमिया, कुपोषण व विकास की कमी को रोकने के लिए पोषण अभियान को शुरू किया गया। इस अभियान के तहत किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
स्रोत: IANS Hindi.
चित्रस्रोत: Shutterstock.
Follow us on