इन दिनों जो हिंदी टीवी सीरियल सुर्खियां बटोर रहा है उसके बारे में शायद आपने भी सुना ही होगा। बात हो रही है सीरियल ‘पहरेदार पिया की’की। जब टीवी पर इस सीरियल के प्रोमो दिखाना शुरु किया गया तभी से लोग यह बातें करने लगें कि आखिर इस सीरियल के निर्माता दिखाना क्या चाहते हैं। खैर सीरियल शुरु हुआ और पहला एपिसोड देखने के बाद अभिनेता करन वाही ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के विषय और कहानी पर आपत्ति जतायी और लोगों की दुविधा एक विवाद में बदल गयी। अब हर तरफ इस सीरियल की थू-थू हो रही है