राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के तीसरे और सबसे घातक लहर की लड़ाई जारी है। हालांकि कोरोनावायरस से संबंधित एक और खतरा मंडराने लगा है जो दोबारा संक्रमण से ग्रसित होने को लेकर है। शहरभर के अस्पतालों में इस बीमारी से दोबारा संक्रमित होने के संभावित मामलों की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। उदाहरण संख्या में हालांकि कम या महत्वहीन हो सकते हैं लेकिन खतरे की घंटी बताने के लिए यह पर्याप्त है। दो दिन पहले सर गंगा राम अस्पताल में दो ऐले मामले सामने आए थे जिनमें कोविड-19 से फिर से संक्रमित होने का दावा किया गया था।