पापुआ न्यू गिनी में 18 साल बाद पोलियो का नया मामला सामने आया है। पापुआ न्यू गिनी को 18 साल पहले पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य मंत्री पुका टेमू ने कहा कि देश में 13 महीने तक यह स्वास्थ्य आपातकाल रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद मोरोब मैडांग और ईस्टर्न हाईलैंड्स तीन प्रांतों में पोलियो के वायरस की पुष्टि की गई। इसके बारे में यूनीसेफ ने भी जानकारी देते हुए ट्विट किया कि हम इसकी पुष्टि करते हैं कि पापूआ न्यू