बदलती जीवनशैली में तनाव और दर्द इतना बढ़ता जा रहा है कि इससे दर्द निवारक दवा विक्रेताओं और निर्माताओं की चांदी हो गई है। हर साल भारत में यह बाजार चार फीसदी की दर से बढ़ रहा है। दर्द निवारण के लिए मेडिकल क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में दर्द निवारक दवाओं का बाजार करीब 8187 करोड़ रुपये का है। इसमें लगातार चार फीसदी की वृद्धि हो रही है और साथ ही इंजेक्शन का बाजार आठ फीसदी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि दर्द के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी