Singer Vani Jairam Death: मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया। शनिवार को उन्हें चेन्नई में उनके घर में मृत पाया गया। वाणी जयराम की उम्र 78 साल थीं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस रिपोर्ट में उनकी मृत्यु को अननैचुरल बताया गया है क्योंकि उनकी मृत्यु के कारणों का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस को जब उनके घर में वाणी जयराम की बॉडी मिली तो उनके सिर में चोट लगी थी और काफी खून बह चुका था। इस हेड इंजरी (Head Injury) को ही उनकी मृत्यु का कारण बताया जा रहा है। (Singer Vani Jairam Death Cause)
बता दें कि, सप्ताहभर पहले ही उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वाणी जयराम को राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण (Padm Bhaushan awards 2023) से सम्मानित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार वाणी जयराम साल 2018 से ही चेन्नई में हैडोज रोड स्थित अपने घर में अकेली रह रही थीं। (Singer Vani Jairam Death)
वाणी जयराम के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए वाणी जयराम के योगदान को याद किया और उन्हें श्रंद्धाजलि देती हुए लिखा, “वाणी जयराम जी को लोग उनकी सुरीली आवाज और कला जगत में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है। उन्होंने कई भाषाओं में गीत गाए हैं। उनकी प्रस्तुतियां विभिन्न भावनाओं को स्वर देती हैं। वाणी जयराम का निधन कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रतिसंवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।”
The talented Vani Jairam Ji will be remembered for her melodious voice and rich works, which covered diverse languages and reflected different emotions. Her passing away is a major loss for the creative world. Condolences to her family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2023
स्थानीय थाउजेंड लाइट्स पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया कि दिवंगत गायिका की मृत्यु गिरने और उनका सिर फर्श पर लगने के कारण हुई है। वाणी जयराम का अंतिम संस्कार रविवार को बेसंट नगर के सार्वजनिक श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।
सिर में चोट लगना या हेड इंजरी विकलांगता और अचानक मौत का एक बड़ा काऱण है। बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जहां वयस्कों में हेड इंजरी के गम्भीर मामले देखने को मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार हर साल हेड इंजरी के 17 लाख नये मामलों सामने आते हैं और इनमें बहुत तेजी से इजाफा देखा गया है।
हेड इंजरी में सिर के अलग-अलग हिस्सों में चोट लग सकती है जिसमें, सिर की ऊपरी परत या स्कैल्प, खोपड़ी, दिमाग या ब्लड वेसल्स या अंदरूनी भाग में स्थित टिश्यूज की चोट भी शामिल होती है। हेड इंजरी को अक्सर ब्रेन इंजरी (brain injury) या ट्रामाटिक ब्रेन इंजरी ( traumatic brain injury) भी कहा जाता है।
सिर में लगने वाली यह चोट कई बार बहुत मामूली हो सकती है। वहीं, कुछ मामलों में यह बहुत ही गम्भीर घाव का कारण बन सकती है। सिर में चोट लगने की वजह से सिर के अंदरूनी हिस्सों में ब्लीडिंग हो सकती है जिससे दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है। कुछ मामलों में यह चोट जानलेवा भी साबित हो सकती है तो वहीं, गम्भीर हेड इंजरी वाले बहुत से लोगों को विकलांगता भरा जीवन भी जीना पड़ सकता है।
(आईएएऩएस)
Follow us on