पीरियड्स से जुड़ी सोच और पाबंदियों को तोड़ने और इस पर खुलकर बात करने का संदेश देती फिल्म 'पैडमैन' की निर्माता ट्विंकल खन्ना का कहना है कि शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया पर शर्मिदगी नहीं होनी चाहिए। हमारे समाज के हर शख्स को पीरियड्स को शर्म से जोड़ने वाली अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है और हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म 'पैडमैन' के ज़रिए न केवल लोगों की सोच बल्कि टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन के विज्ञापन भी बदलेंगे। फिल्म 'पैडमैन' में ट्विंकल के पति व अभिनेता अक्षय कुमार पैडमैन के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म असल जिंदगी के पैडमैन