भारत के आम बजट-2022 में हेल्थ सेक्टर के लिए घोषित प्रावधानों के बारे में चर्चा करने के लिए एक विशेष ऑनलाइन वेबिनार (post-budget health webinar 2022) का आयोजन शनिवार 26 फरवरी को किया गया। इस वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक्सपर्ट पैनल्स को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत की टेक्नोलॉजी और डिजिटल शक्ति को आज पूरी दुनिया में पहचान मिली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एंटी-कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In India) के लिए इस्तेमाल किए गए को-विन (Co-Win) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सफलता बधाई के लायक है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि, हेल्थ बजट2022 हेल्थकेयर सेक्टर को मजबूती देने की दिशा में सरकार की नीतियों की मदद करते हैं। (PM Narendra Modi On Healtcare Budget 2022)
आज हमारे बच्चे मेडिकल एजुकेशन के लिए बाहर जा रहे हैं, वहां Language Problem होने के बावजूद जा रहे हैं। इसे देखते हुए प्राइवेट सेक्टर के साथियों के साथ ही राज्य सरकारों से मेरी एक अपील है… pic.twitter.com/4JQg2Efdit
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2022
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और फिट इंडिया मिशन (Fit India Mission) के अलावा पोषण मिशन (Poshan Mission), मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) सहित आयुष्मान भारत मिशन (Ayushman Bharat Mission) और जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) जैसी सभी योजनाओं को हमें अधिकतर लोगों तक पहुंचाने और उन्हें इन योजनाओं से लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रयास करने होंगे।'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि,
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन आज दुनिया के साथ ताल मिला रहा है। दुनिया भी इसको अभी implement कर रही है और आज हम दुनिया के बराबर है : डॉ @MansukhMandviya
— Office of Dr Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) February 26, 2022
Follow us on