जेएचएस स्वेनगार्ड (जेएचएस) लिमिटेड ने गुरुवार को एक्वाव्हाइट नाम का एक नया ओरल हेल्थकेयर (Oral health) ब्रांड लॉन्च किया है जो बच्चों के ओरल केयर के लिए है। जेएचएस के प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने बच्चों के टूथपेस्ट और टूथब्रश लॉन्च किए जो कि छोटा भीम द जंगल बुक पोकेमौन स्पॉन्जबॉब स्क्वेयरपैंट्स और ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध चरित्रों पर आधारित हैं। देश के तेजी से बढ़ते ओरल केयर के बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए कंपनी ने 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नंदा ने ब्रांड (Oral health) के लॉन्च के मौके पर कहा बच्चों की श्रेणी हमेशा