Sign In
  • हिंदी

World Hepatitis Day 2021: वायरल हेपेटाइटिस से पीड़ित 10 फीसदी को ही मिल पाता है इलाज : डब्लूएचओ

वायरल हेपेटाइटिस से पीड़ित 10 फीसदी को ही मिल पाता है इलाज : डब्लूएचओ

लाखों लोग दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित हैं और संक्रमित 10 लोगों में करीब एक व्यक्ति को ही अपनी स्थिति की जानकारी है।

Written by Editorial Team |Updated : July 28, 2022 8:43 AM IST

World Hepatitis Day 2021 in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वायरल हेपेटाइटिस लीवर के सूजन से संक्रमित 10 फीसदी से कम लोगों को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी होती है, जिससे उनके जीवन के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है। दुनिया भर में लाखों लोग और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित हैं और उन्हें जानकारी नहीं है। संक्रमित 10 लोगों में करीब एक व्यक्ति को ही अपनी स्थिति की जानकारी है।

डब्लूएचओ के अनुसार, इसके अलावा दस फीसदी से कम लोगों को जिन्हें अपनी स्थिति की जानकारी है, उन्हें उचित उपचार मिल रहा है। जागरूकता और उचित इलाज की कमी इस इलाके में एक जैसी और यही हाल दुनिया भर में है।

उपचार की कमी से लीवर कैंसर हो सकता है

जागरूकता और उपचार की कमी के कारण लीवर की क्षति बढ़ती जाती है और यह जीवन के लिए खतरनाक हो जाता है। इससे फ्राइब्रोसिस और लीवर कैंसर जैसी स्थितियां बन जाती हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र में हर साल लगभग 410,000 मौतें होती हैं। इससे भी वायरल हेपेटाइटिस फैलता है। इस क्षेत्र में करीब 4 करोड़ लोगों को क्रोनिक हेपेटाइटिस बी है, जबकि करीब 1 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त हैं। लाखों वायरल हेपेटाइटिस से पीड़ित लोगों की जांच, इलाज व खोज के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

Also Read

More News

डब्लूएचओ की क्षेत्रीय कार्य योजना के समयबद्ध लक्ष्यों के अनुसार, संक्रमित लोगों में से कम से कम 50 प्रतिशत लोगों को अपनी स्थिति की जानकारी होनी चाहिए और इस बीमारी की पहचान वाले करीब 75 फीसदी लोगों को 2020 तक इलाज मिलना चाहिए।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on