11वें एशिया पेसिफिक वैस्कुलर इंटरवेंशन कोर्स (एपीवीआईसी) के लिए मंच तैयार करते हुए डाॅ. (प्रोफेसर) एन.एन. खन्ना सीनियर कन्सलटेन्ट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एवं वैस्कुलर इंटरवेंशन्स इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्प्टिल्स ने आज देश में कार्डियोवैस्कुलर रोगों (सीवीडी/कार्डियोवैस्कुलर डिजीज) पर रोशनी डाली। उन्होंने हाल ही हुए इनोवेशन्स के बारे में भी बताया जो रोग के बोझ को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। भारत में होने वाली एक चैथाई मौतों का कारण कार्डियोवैस्कुलर रोग डाॅ. खन्ना ने बताया ‘‘एपीवीआईसी के 11वें चैप्टर में दुनिया भर से प्रख्यात चिकित्सक हिस्सा लेंगे। इस साल देश में कार्डियोवैस्कुलर रोगों के बढ़ते मामलों पर ध्यान