देशभर में कोरोना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के 48648 नए मामले और 563 मौतों मौतों के साथ शुक्रवार को कुल संख्या बढ़कर 8088851 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। कुल कोविड-19 मामलों में से 594386 वर्तमान में सक्रिय हैं। 7373375 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 121090 महामारी से जान गंवा चुके हैं। पढ़ें सरकारी आंकड़ें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि जहां रिकवरी दर 91.15 प्रतिशत है वहीं