यह सही है कि मोबाइल पर गेम खेलने से बहुत सा समय बर्बाद होता है। अगर यह लगातार जारी रहे तो इसकी एडिक्शन बढ़ते भी देर नहीं लगती। पर असल में नुकसानदायक मोबाइल गेम नहीं उसकी लत है। हाल ही में हुए एक शोध ने मोबाइल गेम खेलने के एक सकारात्मक पहलू की ओर भी इशारा किया है। मनोरोग विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल गेम तनाव और अवसाद को दूर करने में एक औषधि की तरह महत्वपूर्ण है। यह भी पढ़ें - अब ब्लड टेस्ट से पता चलेगा अल्जाइमर है या नहीं! अब तक मान रहे थे नुकसान मोबाइल