Noida is Corona Hub: साल की शुरुआत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार इस बार दोगुनी हो चुकी हैं। पूरे देश में जहां कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) की एक सोसायटी कोरोना हब बन चुकी है। जी हां नोएडा में कोरोना का हब (Noida is Corona Hub) बनने वाली ये सोसायटी और कई नहीं बल्कि मशहूर हाई राइज बिल्डिंग है। जिला प्रशासन इस बात से हैरान है कि ऐसा कैसा हो सकता है कि एक बिल्डिंग (epicenter of corona) के 50 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।